शहर के बारह पत्थर चौरी में मिली युवक की लाश, क्षेत्र में सनसनी। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर शहर के बारह पत्थर चौरी में मिली युवक की लाश क्षेत्र में सनसनी,समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर चौरी में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। नगर निगम के वार्ड 34 के डॉक्टर पी गुप्ता के मकान से आगे एक खजूर पेड़ के नीचे शव मिलने से आसपास के मोहल्ले में सनसनी फैल गई। 



देखते ही देखते दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुड़ गई है ! हालांकि की युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थाना पुलिस के अपर थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये है। 


वही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। युवक की मौत के पीछे नशीली दवा की ओवरडोज होने की संभावना प्रतीत होती है। हालांकि युवक के हत्या किए जाने की भी आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Previous Post Next Post