व्यवहार न्यायालय परिसर में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं  बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार शुक्रवार को 06:30 बजे पूर्वाह्न से अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मनोज कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर की अध्यक्षता में योग कार्यक्रम का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर, समस्तीपुर में किया गया। 



उक्त अवसर पर सुशांत कुमार, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, समस्तीपुर पवन कुमार झा, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, समस्तीपुर एवं समस्तीपुर, संजय कुमार-2, विशेष न्यायाधीश, उत्पाद न्यायालय, श्री कैलाश जोशी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पोस्को, रविन्द्र कुमार रॉय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आशुतोष कुमार राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,आशुतोष पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संतोष कुमार झा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गायत्री कुमारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डॉ० किशोर कुणाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सोने लाल रजक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं न्यायामंडल के न्यायिक पदाधिकारीगण शामिल हुए साथ उक्त कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं स्थायी लोक अदालत के सभी कर्मचारीगण शामिल हुए।


 उक्त कार्यक्रम का संचालन योग प्रशिक्षक डॉ० वरूण कुमार द्वारा किया। उनके द्वारा योग के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मियों द्वारा प्रत्येक दिन योग करने की शपथ ली गई। उक्त जानकारी श्रीमती स्वाती सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर के द्वारा दी गई।

Previous Post Next Post