डॉक्टर ने मृत युवक को किया रेफर, लोगों ने जमकर किया हंगामा, सड़क दुर्घटना में हो गयी थी मौत। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! ज़िले के सरायरंजन थाना क्षेत् सीएचसी के डॉक्टर के विरुद्ध लोगों ने शुक्रवार की शाम जमकर हंगामा किया है। बताया जा रहा है कि वहां के चिकित्सकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ देने वाले एक मृत युवक को रेफर कर दिया था। जिससे लोग आक्रोशित हो गए और शव के साथ प्रखंड कार्यालय पर डॉक्टरों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने लगे। 



बाद में घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। लोगों का कहना था कि सीएचसी में मरीजों का नाम मात्र भी इलाज नहीं किया जाता है। हल्की-फुल्की चोट से घायल मरीजों को भी यहां के डाक्टर रेफर कर देते हैं। आज भी युवक की मौत होने के बावजूद उसे रेफर कर दिया गया है।



घटना को लेकर बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम सरायरंजन थाना क्षेत्र के सितलपट्टी गांव के समीप सरायरंजन-बसढिया पथ पर टाटा 407 की ठोकर से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जख्मी की पहचान सितलपट्टी गांव के लाल बाबू राय के पुत्र सिंटु कुमार (20) के रूप में की गई। 


युवक बाइक से किसी कार्य से सरायरंजन बाजार जा रहा था। इसी दौरान टाटा 407 से उसे ठोकर लग गयी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए उसे सीएचसी सरायरंजन में भर्ती कराया। जहां युवक ने दम तोड़ दिया।


 उधर, घटना के बाद टाटा 407 को लेकर भाग रहे चालक को भी लोगों ने पकड़ लिया था। बाद में घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गयी। 


आरोप है कि युवक के मौत के बाद सीएचसी के डाक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। मौत के बाद युवक को रेफर किये जाने से लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मृत युवक के शव को एंबुलेंस पर रखकर लोग प्रखंड मुख्यालय के गेट पर हंगामा करने लगे।

Previous Post Next Post