झुन्नू बाबा
• गिरफ्तार अपराधियों के पास से 220 रुपए व 30 हजार का माल बरामद
समस्तीपुर ! जिले के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी लूट की घटना में समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। समस्तीपुर पुलिस को यह कामयाबी गुजरात के सूरत की बारडोली पुलिस के बदौलत मिली है। बारडोली पुलिस ने समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड में बीते 28 फरवरी की शाम हुए रिलायंस ज्वेल्स में 10 करोड़ के सोना लूट में संलिप्त व फरार चल रहे दो अपराधियों बीते दिनों गिरफ्तार किया है।
जिनकी पहचान वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के चकबालाधारी निवासी सत्यनारायण पासवान ऊर्फ गब्बर पासवान के पुत्र राहुल कुमार ऊर्फ काला नाग और पटोरी थाना क्षेत्र के सुपौल असरफपुर स्थित अपने ननिहाल में रहने वाले मोहनपुर थाना क्षेत्र के पत्थर घाट के राम उदेश्य राय के पुत्र गगन राय ऊर्फ छोटा लॉरेंस के रूप में हुई है।
बारडोली पुलिस ने मिली गुप्त सूचना व संदेह के आधार पर जोलवा के साईं श्रद्धा रेसीडेंसी के फ्लैट नंबर 404 में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। बारडोली पुलिस की पूछताछ में उन्होंने समस्तीपुर जिले के मोहनपुर रोड में बीते 28 फरवरी की शाम हुए रिलायंस ज्वेल्स में 10 किलो 536 ग्राम सोना लूटने और पुलिस से छिपकर सूरत में रहने की बात स्वीकार की है।
पूछताछ में उन्होंने बारडोली पुलिस को बताया है कि उन लोगों ने क्राइम वेबसीरीज देखकर लूट का प्लान बनाया था। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम सूरत रवाना हो गई है रिलायंस ज्वेल्स में संलिप्त फरार अपराधियों के सूरत में गिरफ्तार होने की सूचना मिलने के बाद समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी के द्वारा मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम को शनिवार की शाम सूरत रवाना किया गया है।
बारडोली पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन मोबाइल और 220 रुपए नगद सहित कुल 30 हजार 220 रुपए का माल जब्त किया है। हालांकि जब्त माल में क्या है, यह समस्तीपुर पुलिस के द्वारा उन अपराधियों को यहां लाने के बाद ही पता चल सकेगा।
बता दें कि इस लूट की घटना में समस्तीपुर पुलिस ने बीते दो अप्रैल को सरायरंजन थाना क्षेत्र के वरूणा पुल से दलसिंहसराय जाने वाली रोड में किशनपुर युसूफ स्थित उच्च विद्यालय के समीप स्थित आम के बगीचे में छापेमारी कर वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के चकबलधारी निवासी बिरजू पासवान के पुत्र वीरू पासवान को गिरफ्तार किया था।
वहीं इस दौरान अन्य अपराधी भागने में कामयाब रहे थे। पुलिस ने उसके पास से मेड इन यूएसए लिखा एक लोडेड देशी पिस्टल, तीन गोली, एक बाइक व एक मोबाइल बरामद किया था। पूछताछ में उसने ही पुलिस के समक्ष लूट की घटना में शामिल अपराधियों के संबंध में पुलिस को बताया था।सूरत में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद घटना के संबंध में और खुलासा होने की उम्मीद है!
वीरू पासवान ने समस्तीपुर पुलिस को पूछताछ में बताया था कि वह मात्र 9वीं कक्षा तक ही पढ़ा हुआ है। 2019 में शादी होने और दो बेटियां होने के बाद उसके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी का बोझ बढ़ गया। वह पहले गांव में तथा आसपास राजमिस्त्री और पेंटर का काम करता था। इसी दौरान उसकी दोस्ती वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के स्व. रामचंद्र पासवान के पुत्र छोटू पासवान से हुई।
छोटू पासवान के माध्यम से उसकी अन्य अपराधियों से हुई थी। उसने बताया था कि दलसिंहसराय में सोना लूट करने के बाद सभी बिहार छोड़ने की फिराक में थे और उसके दो दिन के बाद कोलकाता में लूट का पैसा का आपस में बंटवारा करने की योजना थी। हालांकि पुलिस की छापेमारी के दौरान वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया और योजना विफल हो गई।
सूरत में गिरफ्तार अपराधियों के समस्तीपुर आने व उनसे पुलिस की पूछताछ के बाद ही घटना के संबंध में और खुलासा होने की उम्मीद है। वहीं इस मामले पर पूछे जाने पर एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी हुई है और उनके विरुद्ध इनाम की घोषणा को लेकर मुख्यालय प्रस्ताव भेजा जा रहा है। सूरत पुलिस के द्वारा रिलायंस ज्वेल्स लूट में शामिल कुछ अपराधियों के गिरफ्तार किए जाने की जानकारी ली जा रही है।