उजियारपुर थानाध्यक्ष के विरुद्ध पुलिस के वरीय अधिकारी से पीड़ित ने लगाया गंभीर आरोप। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! उजियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी आनंद कुमार चौधरी ने, उजियारपुर थाना के एक पुलिस पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।पीड़ित आनंद कुमार चौधरी का बताना है कि, वेबजह उनके पड़ोसी शिवम कुमार चौधरी के व उसके कुछ साथियों के द्वारा मारपीट कर अधमरा कर दिया गया था।



 जिसके बाद उन्हें ईलाज के लिए सीएचसी उजियारपुर, फिर सदर अस्पताल समस्तीपुर व बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में कराया गया था जहां डॉक्टरों ने सिर में 10 से 12 टांका भी लगाया था। वह जिंदगी मौत से जूझ रहे थे, 10 दिन आईसीयू में रहे। 


बाबजूद मामला दर्ज करने में थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कोताही बरती है और धारा 307 नहीं लगाया। जिसके कारण सभी बदमाश जमानत पर रिहा होकर धमकी भी दे रहे हैं। सुत्रों का बताना है कि, असमाजिक तत्वों ने थाना प्रभारी को मोटी रकम भी दिया जिस वजह से थानाध्यक्ष ने उचित धारा नही लगाया है। 


अब देखना यह है कि पैसा लेकर धारा ना लगाने वाले व पुनः धारा लगाने के नाम पर मोटी रकम की मांग करने वाले पदाधिकारी पर उचित कार्रवाई होती हैं या नही। वहीं इस सन्दर्भ में केस के आईओ विसद विश्वास से जब बातचीत की गयी तो तो उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं है।


 पिड़ित के द्वारा लगाया गया सभी आरोप झूठा व बेबुनियाद है। आपको बताते चलें कि महेश कुमार नामक एक पुलिस मित्र का ऑडियो क्लीप भी मिला है। जिसमें 15 हजार देने और काम हो जाने की बात कही जा रही है।

Previous Post Next Post