( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के सांठाजगत स्टेशन के पास ट्रेन से गिर कर एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक अधेड़ असम के लगमा का नगीना वासफर (55) बताया गया है। घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस ने शव को जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया है। घटना के बाद परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया। घटना के संबंध में मृतक का दामाद जितेंद्र मल्लिक ने बताया कि उनके ससुर नगीना वासफर अपनी बेटी से मिलने के लिए नेपाल आये थे। वह पूरे परिवार के साथ असम जाने के लिए सवारी ट्रेन से बरौनी जा रहे थे।
सफर में उनके साथ उनकी पत्नी, बेटी और वह खुद (जितेंद्र मल्लिक) भी था। बरौनी से उनका असम के लिए रिजर्वेशन था। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर से ट्रेन खुलने के बाद वह ट्रेन में शौच करने के लिए गए। उन्होंने बताया कि शौच करने के बाद वह ट्रेन की बोगी की गेट पर खड़े होकर हवा खा रहे थे। इसी दौरान दूसरी लाइन पर ट्रेन आई।
अचानक ट्रेन के आने से वह असंतुलित हो गए और ट्रेन से नीचे गिर गए। जिससे ट्रेन के नीचे आने से उनकी कट कर मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद परिवार के लोग बछबाड़ा स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर वापस साठाजगत स्टेशन पहुंचे। इस बीच रेलवे पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। उधर, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।
जीआरपी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने बताया कि हादसा बछबारा थाना क्षेत्र के अधीन आता है। शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। परिवार के लोगों का कहना है कि ट्रेन के गेट पर बैठने के दौरान वह नीचे गिर गया था। जिससे उनकी मौत हो गई।