बीवी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज़ में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता सम्पन्न। Samastipur News

  ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर !बुधवार को बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बिक्रमपुर बांदे, समस्तीपुर के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक खेल का समापन महाविद्यालय के सचिव मो. तैयब परवेज के द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत करते हुए किया गया । 


सर्वप्रथम बालको के लिए कबड्डी तथा उसके बाद रस्साकस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में 'डा राजेंद्र प्रसाद' टीम विजयी हुई जिसके कप्तान मो. नौखेज अहमद थे।



 इस खेल में उपविजेता 'डा. जाकिर हुसैन' टीम रही जिसके कप्तान मो. एहतेशाम थे । लड़कों के रस्साकस्सी प्रतियोगिता में विजेता टीम 'महर्षि अरविंदो' रही जिसके कप्तान नवीन कुमार पंकज थे। इस प्रतियोगिता की उपविजेता टीम 'डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन' रही जिसके कप्तान सौरभ राज थे।



 बालिकाओं में बैडमिंटन खेल का आयोजन किया गया जिसमे विजेता टीम ब्लू स्टार रही जिसके प्रतिभागी प्रियंका एवं सिंधु कुमारी रही तथा उपविजेता टीम येलो स्टार रही जिसके प्रतिभागी समरीन परवीन एवं चंदा कुमारी रही तथा कबड्डी में येलो स्टार टीम विजयी रही जिसके कप्तान निक्की कुमारी थी और उपविजेता टीम ब्लू स्टार के कप्तान सोनम कुमारी थी। 


इस अवसर पर महाविद्यालय के व्यवस्थापक मो. अंजुम असगर, उपाध्यक्ष मो.शौकत सरफराज, प्राचार्य डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह, वरिष्ठ शिक्षक बिनोदा नंद ईश्वर, रंजीत कुमार चौधरी, प्राध्यापकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण तथा सत्र 2022-24 एवम सत्र 2023-25 के सभी प्रशिक्षुगण उपस्थित रहे ।

Previous Post Next Post