झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! स्वतंत्रता सेनानी में बिना किसी आदेश के ही संचालित हो रहा था पेंट्रीकार, लाइसेंस का भी नही जमा थी कोई राशि। समस्तीपुर रेल मंडल में संचालित ट्रेन संख्या 12562 नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में बिना कोई कार्यादेश के ही पेंट्रीकार का संचालन किया जा रहा था।
इसका खुलासा रेल अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान हुआ। मिली जानकारी के अनुसार सीनियर डीसीएम सुचि सिंह के निर्देश पर एसीएम राजेश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को ट्रेन संख्या 12562 नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की जांच समस्तीपुर स्टेशन पर की गयी।
जांच टीम में एसीएम राजेश कुमार के अलावे मुख्यालय डीसीआई रवि सहनी, नंदन कुमार झा, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी सहित अन्य शामिल थे। पेंट्रीकार की जांच के दौरान लीज ऑफ कांट्रैक्ट खत्म हो चुका था। वहीं पेंट्रीकार का लाईसेंस फीस भी जमा नहीं किया गया था।
साथ ही उक्त ट्रेन में पेंट्रीकार के संचालन करने का भी कोई आदेश नहीं था। जिसके कारण जांच अधिकारी ने पेंट्रीकारण में रखे आटा, चावल, तेल, पानी, ठंडा, बिस्कुट सहित अन्य सामग्रियों को जब्त कर लिया।
साथ ही इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को भी दी गयी। जबकि पेंट्रीकार में जांच के दौरान अनाधिकृत रुप से यात्रा कर रहे दो लोगों को भी पकड़ा गया। जिससे बतौर जुर्माने के रुप में लगभग 14234 रुपए भी वसूल किया गया।