• जाँच को लेकर जमादार पीड़िता को बुलाता है आपने आवास
( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ज़िले के नगर थाना के गुदरी बाजार वार्ड 23 की निवासी मनोज कुमार की पत्नी पूजा कुमारी ने 14 मई को एसपी के जनता दरबार मे एक आवेदन दिया था जिसमे उन्होंने कहा है कि मेरा पति मनोज कुमार एवं भैंसुर टुनटुन ने मुझे अपने मकान से निकालकर दूसरे मकान में रख दिया, इसके कुछ दिनों बाद मेरा और मेरे दोनो पुत्री का भोजन पानी बंद कर दिया!
आवेदन में पूजा कुमारी ने बताया है कि मेरे और मेरी दोनो पुत्रियों को न्याय नही मिला तो आत्महत्या करने को मजबूर हो जाऊँगी! मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विनय तिवारी ने मामले की जाँच कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश नगर थाना को दिया!
नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने एएसआई जितेंद्र सिंह को जाँच कर रिपोर्ट देने को कहा!
पीड़िता पूजा कुमारी ने बताया कि जितेंद्र सिंह मामले की जाँच करने आये और बोले कि तुम शाम में मेरे आवास पर आना तुम्हारा रिपोर्ट वहीं बना देंगे, पीड़िता पुलिस के मंशा को समझ गयी और नही गई, पीड़िता ने बताया कि जितेंद्र सिंह ने कई बार फ़ोन करके बुलाया था पर मैं नही गई,
जब मैं उनके आवास नही गई तो उन्होंने मेरे आवेदन पर कोई कार्रवाई नही किया, पीड़िता ने ये भी बताया कि मेरा मेरे पति और भैंसुर टुनटुन से रोज़ मिलते हैं! पीड़िता ने बताया कि आज मैं फिर एसपी के जनता दरबार मे गई थी तो एसपी ने फिर मुझे नगर थाना भेजा है पर नगर थाना में कोई भी पुलिस पदाधिकारी नही मिले!
पीड़िता ने बताया कि मुझे न्याय नही मिला तो मैं अपने दोनों पुत्रियों के साथ आत्महत्या कर लूंगी जिसकी सारी जिमेदारी पुलिस प्रशासन की होगी!