सुमन आनंद
समस्तीपुर ! ज़िले की उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कर्पूरी बस स्टैंड के निकट से शराब के साथ दो कारोबारी को दबोचा गया, वही दोनो कारोबारियों को शराब के साथ उत्पाद थाना लाकर पूछताछ किया गया! बताया जाता है कि उत्पाद थाना को गुप्त सूचना मिली कि ग्वालियर बरौनी मेल ट्रेन से शराब की एक खेप आ रही है तत्पश्चात एक टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा गया इसी बीच ट्रेन थानेश्वर मंदिर पुल के नीचे खड़ी हो
गई और दो युवक पिट्ठू बैग लेकर उतड़ा और तेजी से भागने लगा इसी बीच उत्पाद टीम ने दोनों को खदेड़ कर कर्पूरी बस स्टैंड से दबोच लिया! जिसके पास से ऑफिसर चॉइस के 180 एमएल के 113 ,एवं 8 पीएम ब्रांड का 180 एमएल का 30 पीस कुल 143 टेट्रा पैक का विदेश शराब बरामद किया गया है! कारोबारी की पहचान ज़िले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर डीह निवासी उपेंद्र राम के 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार एवं कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर निवासी हज़ारी राय के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में किया गया है! दोनो कारोबारी को पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है !