झुन्नू बाबा
समस्तीपुर मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के भगीरथ प्रयास एवं पहल से व्यापारियों को अभूतपूर्व सुविधा प्रदान करते हुए समस्तीपुर स्टेशन से पहली बार लीची लोडिंग हेतु शनिवार से एसएलआर की सुविधा उपलब्ध कराई है। विदित हो कि समस्तीपुर जिले के आस पास का क्षेत्र जिसे “लीची का साम्राज्य “ भी कहा जाता है , यहाँ शाही लीची की पैदावार होती है। इन लीचियों का स्वाद पूरे देश में उपजाई गई सभी लीचियों से बहुत ही ज़्यादा अच्छा होता है ।
हर गर्मी में , इस क्षेत्र में लीची की कटाई और परिवहन की गतिविधियों से हलचल मची रहती है । ट्रेनों में लीचियों की लोडिंग यह सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू है कि ये नाज़ुक फल देशभर के बाज़ारों तक तेज़ी से और बेहतरीन स्थिति में पहुँचे । लेकिन विपणन की सुविधाओं के अभाव के कारण जहां एक और व्यापारियों को उचित मूल्य नहीं मिलता था , वही देश के उपभोक्ता इन लीचियों के मीठे स्वाद से वंचित रह जाते थे।
मंडल के वाणिज्य विभाग ने इसी गति और कुशलता की कमी को दूर किया है और पहली बार समस्तीपुर स्टेशन से गाड़ी संख्या 11062 जयनगर - लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस में 3.9 टन का एसएलआर उपलब्ध करवाया है। इस एसएलआर में 3.9 टन लीची लोडिंग की सुविधा मिल जाने से यहाँ के लीची उत्पादक अपनी लीची कम लागत और द्रुत गति से, मुंबई की ओर भेज सकेंगे।
यह तार्किक प्रयास न केवल इस क्षेत्र में कई लोगों की आजीविका को बनाये रखेगा, बल्कि देशभर में लीची प्रेमियों को इस मौसमी आनंद का स्वाद भी लेने की क्षमता भी प्रदान करेगा । लीची उत्पादकों को लाभ तो मिलेगा ही , वहीं मंडल को भी सात लाख ₹ रेल राजस्व की वृद्धि होगी।मौके पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार, आरके सिन्हा, वाणिज्य अधीक्षक बृजेश कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे !