सुमन आनंद
समस्तीपुर ! बीते चार दिनों में बदमाशों ने शहर में लगातार पाँच चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर शहर में सनसनी फैला दी है। ताज़ा मामला नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित राजेन्द्र कुमार राय कि पत्नी वंदना कुमार शनिवार को मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रही थी तभी अहले सुबह थानेश्वर मंदिर के निकट बाइक सवार चैन स्नेचर ने उनका ढेड़ लाख रुपये का गले से सोने का चैन झपटकर फरार हो गया है!
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के रेलवे कालोनी रोड नम्बर एक में 15 मई शाम बाइक सवार झपट्टामार बदमाशों ने एक महिला रेलकर्मी के गले से सोने का चेन उडा लिया। वहीं नगर थाना क्षेत्र के डीआरएम ऑफिस काली मंदिर के पास 16 मई की शाम इवनिंग वॉक पर निकली एक महिला से एक लाख 55 हजार रुपए मूल्य की सोने चेन की छिनतई कर फरार हो गया एवं तीसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के सामने से 17 मई की दोपहर बाद बाइक सवार बदमाशों ने एक ई-रिक्शा सवार महिला रीता झुनझुनवाला के गले से सोने का चेन छिनतई की घटना हुई है।
पीड़िता जब नगर थाना गई आवेदन देने तो पुलिस पहले टालमटोल का रवैया अपनाया फिर जब पुलिस को आभाष हुआ कि मामला हाइप्रोफाइल है तब पुलिस ने पीड़िता को घटनास्थल पर ले जाकर जाँच कर खानापूर्ति कर लिया गया! वहीं इसके अलावा चेन छिनतई की कई घटना है और भी हुई हैं, लेकिन कई घटनाओं के संबंध में आवेदन दिए जाने के बावजूद भी कई मामले दर्ज नहीं हो पाते हैं और वहीं कई मामलों में सनहा दर्ज कर दिया जाता है।
बीते दो महीनों में नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात बदमाशों के द्वारा छिनतई और लूट की नौ बड़ी घटनाएं की गई हैं। वहीं इससे संबंधित नामजद दर्ज मामलों की संख्या दो दर्जन से अधिक है। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले व शहर में मौजूद अर्धसैनिक बलों की उपस्थिति के कारण इन घटनाओं पर कुछ समय के लिए ब्रेक लग गया था, लेकिन मतदान समाप्त होते ही बदमाश एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं।
बीते तीन-चार दिनों में बदमाशों के द्वारा की गई लूट व छिनतई की कई घटनाओं के बाद शहरवासियों में भय व्याप्त हो गया है। घटना के बाद पुलिस के द्वारा किए गए सीसीटीवी फुटेज अवलोकन से यह बात स्पष्ट हुई है कि बदमाश शहर के पास अवस्थित मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इलाकों से आते हैं और घटना कर तेजी से मुफ्फसिल क्षेत्र में फरार हो जाते हैं।
लोगो का बताना है कि पुलिस की गस्ती नही होने के कारण बदमाशों का मनोबल काफी बढ़ गया है! सूत्र बताते हैं कि किसी पीड़ित ने बदमाशों को पकड़ कर थाना में पहुँचा दिया जाता है पर वही ढाक के तीन पात नतीजा ये होता है कि थाने से छोड़ दिये जाने का भी कई मामले प्रकाश में आया है!