झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! शहर के आरपी मिश्रा रोड में रविवार सुबह सदर अस्पताल की बाउंड्री वॉल करीब 50 मीटर के दायरे में गिर गई। दीवार के पास चाय की दुकान है। मलबे में दबकर चाय दुकानदार घायल हो गया। चाय दुकानदार रोहित कुमार है। लोगों ने किसी तरह दीवार के नीचे दबे चाय दुकानदार को बाहर निकाला और उसे सदर अस्पताल भेजा।
जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घटना में कई बाइक भी दब गई है। मॉडल अस्पताल निर्माण को लेकर सदर अस्पताल परिसर के पश्चिमी कोने में भारी मात्रा में बालू स्टॉक किया गया है।
सुबह ट्रक से बालू उस जगह पर उतरा जा रहा था। बालू के भार से दीवार कई दिनों से दबी दिख रही थी। धराशाई हो गई।
स्थानीय लोगों ने भी कहा कि बालू के ओवर स्टॉक के कारण दीवार गिरी हैसदर अस्पताल परिसर में ही मॉडल अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य एजेंसी भारी मात्रा में सदर अस्पताल परिसर के पश्चिमी कोने में पोस्टमॉर्टम हाउस के पास बालू का स्टॉक कर रखा है जहां लगातार बालू गिराया जाता है।
बता दें कि शहर का आरपी मिश्रा रोड डॉक्टर का हब है यहां कई क्लीनिक और हॉस्पिटल है। जिस कारण इस रोड में दिन-रात लोगों की भीड़ लगी रहती है। लोगों ने बताया कि यह महज संयोग कहे कि इस हादसे में ज्यादा लोग शिकार नहीं हुए, क्योंकि बालू के स्टॉक के कारण दीवार दबी हुई थी।
इलाके में लोग डर-डर कर रह रहे थे। इधर मौके पर पहुँचे सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल की स्थिति स्थिर है बेहतर इलाज के लिए मरीज़ को डीएमसीएच रेफर किया गया है, मामले की जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा!