झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ बाजार स्थित एक व्यवसायी के द्वारा एक लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर कतिपय बदमाशों ने उसकी दुकान में जमकर लूटपाट की वहीं दुकान को उजाड़ कर ध्वस्त कर दिया। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष में तनाव व्याप्त है।
मामले के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर कैंप कर रही हैं। मामले को लेकर पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में शेरपुर गांव निवासी पीड़ित व्यवसायी मो.कलीमउद्दीन ने बताया कि वह मऊ बाजार स्थित अपने मुर्गा की दुकान पर बैठे थे तभी मऊ धनेशपुर दक्षिण निवासी स्व. सरयुग महतो के पुत्र भिखारी महतो ने अपने तीन पुत्रों अमित कुमार महतो, सुमित कुमार महतो व लालो महतो के साथ पहुंच कर एक लाख़ रुपए बतौर रंगदारी की मांग की। मेरे द्वारा उक्त रंगदारी की राशि देने में असमर्थता जाहिर करने पर मेरे साथ मारपीट करते हुए गल्ला में रखें बीस हजार रूपए नकद निकाल लिया व दुकान में ताला जड़ दिया।
उसके कुछ घंटे बाद इन सभी ने एकराय बना कर मेरे दुकान पर नाजायज ढंग से मजमा जमा कर मऊ धनेशपुर दक्षिण निवासी स्व. गणिनाथ झा के पुत्र सज्जन कुमार झा, स्व. रामलखन सिंह के पुत्र सुरेंद्र कुमार सिंह,मऊ धनेशपुर उत्तर निवासी उमेश झा के पुत्र चंदन झा, हेमंत झा के पुत्र रजनीश झा, अवध किशोर झा के पुत्र शिवम् झा सहित 30-40 अज्ञात लोगों के द्वारा दुकान में जमकर लूटपाट करते हुए दुकान को उजाड़ कर ध्वस्त कर दिया।
उधर गुरूवार की देर शाम हुई इस घटना की सुचना के कई घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस बल लगातार कैंप कर रही है। घटना के बाद जहां पीड़ित पक्ष में तनाव व्याप्त है। वहीं दूसरी ओर डरे सहमे व्यवसायी मऊ बाजार निवासी मो. मंजूर आलम ने अपनी दुकान को हटा लिया है।
थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। फिलहाल शांति बहाल हैं। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।