रेलवे यार्ड अगलगी कांड में 1.64 करोड़ का नुकसान। Samastipur Railway News


• कुव्यवस्था का मामला आया सामने

                   ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर जंक्शन के पुराने मालगोदाम के पास यार्ड में हुई अगलगी कांड का आरपीएफ और रेलवे की टीम ने शुक्रवार को संयुक्त रिपोर्ट सौंपी है। इसमें इस घटना में 1 करोड़ 64 लाख 92 हजार रुपए के सामान के क्षति का आकलन किया गया है। 



यार्ड में रखा रेलवे के निर्माण विभाग का तांबा का केबल वायर, लेदर पाइप के साथ ही अन्य सामान जल कर नष्ट हुआ है। हालांकि यार्ड में आग किस कारण से लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इस रिपोर्ट में आरपीएफ की टीम के साथ रेलवे सिंगनल विभाग, संरक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए थे।


 इस रिपोर्ट के बाद माना जा रहा है कि इस मामले में निर्माण विभाग के कुछ अधिकारी पर गाज गिर सकती है। आरपीएफ और अधिकारियों की संयुक्त रिपोर्ट में सामानों के रख रखाव में लापरवाही की भी बात सामने आई है। जहां पर निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों का सामान वैसे ही खुले में रखा गया था।


 लेकिन सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया था। सुरक्षा के नाम पर 6 निजी सुरक्षाकर्मी थे। स्टॉक स्थल पर पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। इसके साथ ही लाइटिंग का भी अभाव था। इस कारण आग लगने के बाद इसके नियंत्रण में दमकल टीम को परेशानी का समाना करना पड़ा।


 पानी खत्म होने पर दूसरे जगह जाना पड़ा। इससे आग के नियंत्रण में काफी विलंब हुआ। इससे नुकसान बड़ा हुआ है।

बीते बुधवार रात करीब 10 बजे रेलवे यार्ड में आग लगी थी। आग करीब 100 मीटर में फैल गई थी। 


जिससे आग पर काबू पाने के लिए 40 दमकल टीम को समस्तीपुर के साथ ही मुजफ्फरपुर से भी बुलाना पड़ा था। 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था।

Previous Post Next Post