प्रत्येक वोटर अपना मतदान करना आवश्यक समझे प्राचार्य। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! लोकसभा  आम निर्वाचन 2024 में आरएल महतो इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन के प्राचार्य  डॉ धर्मेंद्र कुमार ने समस्त  विद्यार्थियों,फैकल्टी,  कर्मचारीयो तथा आम जनता से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील किए हैं  l सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें  l मतदान शत प्रतिशत हो इसके लिए आम आवाम की भागीदारी अति आवश्यक है l 



प्रत्येक वोटर निर्भीक होकर बिना लालच व दबाव के मतदान करने की अपील की  l सभी मतदाता अपना मतदान करना आवश्यक समझे, अपने मत को बेकार नहीं जाने दे, मतदान केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई गई है, ज़िला पुलिस के कप्तान विनय तिवारी के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया l प्राचार्य डॉ.धर्मेंद्र कुमार  ने लोकतंत्र के इस महान पर्व को सफल बनाने का आह्वान किया l आपका एक मत देश को नई दिशा व  पहचान दे सकता हैl सभी मतदाता  के  वोट डालने से ही अपना देश भारत एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना होगीl

Previous Post Next Post