झुन्नू बाबा
• गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल पुलिस कर्मियों को भी पीटा
समस्तीपुर ! पिता का खाना लेकर जा रहा एक नाबालिग को टैंक लाड़ी ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गया स्थानीय ग्रामीणों ने टैंक लाड़ी को खदेड़कर कर पकड़ा और चालक कि जमकर पिटाई कर दिया मौके पर पहुँची पुलिस को भी ग्रामीणों ने नही बख्शा उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया,
काफी मशक्कत के बाद हालात काबू में किया गया! बतादें की शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर डीह निवासी सुनील कुमार महतो के 11 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार घर से अपने पिता के लिए खाना लेकर मोक्षधाम साईकिल से जा रहा था इसी बीच बाईपास पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार सुधा डेरी का लाड़ी आ रहा था जिसकी चपेट में आने से नाबालिग की मौत घटनास्थल पर हो गया,
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा व टैंक लाड़ी के चालक दूधपुरा निवासी कन्हैया कुमार को जमकर पीटा जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई जिसे पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर ईलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया
जहाँ उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है! इधर नाबालिग के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है एवं घटना के पड़ताल में पुलिस जूट गई है !