झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! मुसरीघरारी थाना क्षेत्र मोरवाडीह के रहने वाले अभिनन्दन झा के पुत्र विजय कुमार झा के द्वारा समस्तीपुर न्यायालय में दायर अभियोग पत्र पर ताजपुर थाना में मोरवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा के विरुद्ध प्रखण्ड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व सरकारी राशि के गबन करने को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है।
अभियोग पत्र में विजय कुमार झा के द्वारा कहा गया है कि मोरवा प्रखण्ड में कर्मचारी आवास संख्या- 8 व 9 के जीर्णोद्धार सहित अन्य योजनाओं में बड़े स्तर पर अभियुक्त व उनके विभागीय सहयोगियों द्वारा भ्रष्टाचार व सरकारी राशि का गबन किया गया है। इसको लेकर मोरवा बीडीओ व उसके बाद डीएम एवं अन्य पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
इसके बाद उन्होंने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन दिया था। जहां आदेश पारित के बाद कार्यवाही समाप्त कर दी गई। जिसके बाद जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्णय से व्यथित होकर उन्होंने प्रथम अपीलीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता, समस्तीपुर के कार्यालय में अपील आवेदन दाखिल किया था। वहीं इसके बाद उन्होंने डीएम कार्यालय मे द्वितीय अपील दाखिल किया था।
जिसके बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी को स्थल निरीक्षण कर वाद का निराकरण के लिए निर्देशित किया गया, लेकिन उसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह न्यायालय की शरण में में गए। जहां न्यायालय के द्वारा आदेश पारित होने के बाद ताजपुर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है।