10 सालों में मोदी सरकार के शासन में देश की जनता त्राहिमाम है! सतीश कुमार। Samastipur News

पूर्व विधायक सतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को जिताने की अपील की

                     ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! शहर के गोला रोड स्थित संध्या होटल में सूर्यगढ़ा के पूर्व विधायक सह समता पार्टी के फाउंडर सतीश कुमार ने प्रेस वार्ता कर मीडिया कर्मियों को बताया कि इस समय देश की हालात बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने कहा की जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है देश की जनता में त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया की पूर्व में गैस की कीमत चार सौ रुपए थी जो अब बढ़कर हजार से ऊपर पहुंच गई है। 


इतना ही नहीं, सोना जिसकी कीमत पहले 19 हजार थी परंतु अब 70 हजार पार कर गई है। सतीश कुमार ने बताया की रोजमर्रा खाने वाले मिर्च मसाला की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिससे आम जनता परेशान होती नजर आ रही है। उन्होंने बताया की देश बहुत ही संकट से गुजर रही है। जब देश में भाजपा की सरकार बनी तो लोगों से कहा गया कि नौजवानों को नौकरी देंगे, तमाम देश वासियों के खाता में पंद्रह लाख रुपया दिया जाएगा। मगर न तो किसी को नौकरी मिला और ना ही किसी खाता धारी को 15 लाख रूपया मिला। देश के प्रधानमंत्री ने सबको ठगने का काम किया। इसलिए देश वासियों से उन्होंने अपील किया की ऐसे धोखेबाज, जुमले बाज सरकार को लोकसभा चुनाव में हराने का काम करें। उन्होंने समस्तीपुर सुरक्षित क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सन्नी हजारी एवं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता को जिताने का काम करें। श्री कुमार ने कहा की जिस युवती को अभी खेलने कूदने का समय था उसे चुनावी मैदान में खड़ा कर दिया। इधर कुर्मी समाज ने इंडिया गठबंधन को समर्थन देने की बात कही। प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक सतीश कुमार के अलावा पूर्व जिला पार्षद प्रभु नारायण राय, अरविंद कुमार राय उर्फ पटेल जी, देवकांत पटेल, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे।

Previous Post Next Post