चुनाव कार्य मे जब्त वाहनों में मिलावटी तेल मिलने को लेकर चालकों ने किया सड़क जाम। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर चुनाव कार्य के लिए जब्त वाहनों में मिलावटी तेल देने के विरोध में रविवार की सुबह समस्तीपुर कॉलेज के पास बनाए गए डिस्पैच सेंटर के बाहर वाहन चालकों ने बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया।



 वाहन चालकों का आरोप था कि रात में उनके वाहनों में जिला प्रशासन के द्वारा जो डीजल डाला गया है, उसमें मिलावट है और उसमें से मिट्टी तेल जैसा गंध आ रहा है। वहीं गाड़ियों में दिया जा रहा तेल भी निर्धारित मात्रा से कम दिया जा रहा है। वाहन चालकों का कहना था कि उनकी गाड़ियों में मिलावटी व गड़बड़ तेल डाले जानें से उनकी गाड़ियों के खराब होने का खतरा है। 


वाहन चालक गाड़ियों में डाले गए मिलावटी तेल को निकालकर सही तेल देने अथवा तेल का कूपन देने की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रखा। सड़क जाम रहने के कारण कुछ मिनटों तक एक एम्बुलेंस भी फंसा रहा। हालांकि वाहन चालकों ने कुछ देर बाद उसे जाने दिया। बता दें कि जिले के दो लोकसभा क्षेत्र समस्तीपुर (सुरक्षित) व उजियारपुर में 13 मई को लोकसभा चुनाव का मतदान होना है। 



समस्तीपुर कॉलेज के पास बने डिस्पैच सेंटर से 12 मई को मतदान दल कर्मियों को ईवीएम वितरण किया जा रहा था। सड़क जाम होने के कारण आमलोगों के साथ-साथ मतदान दल कर्मियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें वापस घूम कर आने-जाने को मजबूर होना पड़ रहा था। वहीं इस दौरान वहां पहुंचे डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी ने वाहन चालकों को समझाने का प्रयास किया और संबंधित पदाधिकारियों से फोन पर बात की। 


उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद भी वाहन चालक संतुष्ट नहीं हुए और जोर-शोर से वाहन चालक एकता जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। कुशेश्वरस्थान के रहने वाले बोलेरो पिकअप चालक उमेश यादव ने बताया कि उनकी गाड़ी में गड़बड़ डीजल डाला गया है। इससे उनकी गाड़ी के खराब होने का खतरा बना हुआ है। 


बोलेरो पिकअप चालक संजय कुमार ने बताया कि उनकी गाड़ी में डीजल की जगह मिट्टी तेल डाल दिया गया है। सतमलपुर के गुड्डू कुशवाहा ने बताया कि मिलावटी तेल दिए जाने के कारण उनकी गाड़ियों के खराब होने की संभावना बनी हुई है। इसमें 50 हजार से एक लाख रुपए खर्च हो सकता है। उन्होंने गाड़ियों में मिलावटी तेल दिए जाने के मामले की जांच की मांग की।


 इस दौरान सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीएम दिलीप कुमार ने वाहन चालकों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने मिलावटी डीजल की जांच करवाने और वाहन चालकों को उनकी गाड़ियों में फिर से अच्छा डीजल डलवाने अथवा कूपन देने का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त करवाया।

Previous Post Next Post