( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! गाड़ी संख्या 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस में चलती ट्रेन से समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय आउटर सिग्नल के पास एक यात्री से स्वर्ण आभूषण व रुपयों से भरा लेडीज पर्स की छिनतई मामले में रेल पुलिस ने नगर थाना पुलिस की मदद से शुक्रवार की देर शाम शहर के गोला रोड स्थित महावीर ज्वेलर्स में छापेमारी कर दुकानदार मदन कुमार को पूछताछ के लिए उठाया है। बताया गया कि घटना बीते 28 अप्रैल को गाड़ी संख्या 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस चलती ट्रेन में हुई थी।
घटना को लेकर ट्रेन यात्री उत्तर प्रदेश के सिदार्थनगर जिले के जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र के कटहना के स्व. धर्मदंत मिश्रा के पुत्र जय नंदन मिश्रा के द्वारा रेल थाना बरौनी के माध्यम से समस्तीपुर रेल थाना में एफआईआर दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि 28 अप्रैल को गाड़ी संख्या 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन में दलसिंहसराय आउटर सिग्नल के पास एक अज्ञात बदमाश के द्वारा उनके परिवार का एक लेडीज पर्स लेकर कूद गया था। उन्होंने बताया था कि उनके पर्स में दो सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का हार, एक जोड़ी सोने का कंगन, एक जोड़ी सोने का झुमका, पांच पीस सोने का अंगूठी व पांच हजार रुपए नगद था। मिली जानकारी के अनुसार रेल पुलिस ने दर्ज मामले का अनुसन्धान करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया था। उसी के निशानदेही पर व मोबाइल को ट्रैक करते हुए शहर के गोला रोड से एक स्वर्ण दुकानदार को उठाया है। वहीं इस संबंध रेल थानाध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद आलोक ने बताया कि बीते 28 अप्रैल को गाड़ी संख्या 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस में दलसिंहसराय आउटर सिग्नल के पास जेवर चोरी की घटना हुई थी। उसी घटना में एक बदमाश के निशानदेही पर गोला रोड से एक स्वर्ण दुकानदार को पूछताछ के लिए उठाया गया है।