35 साल की चार बच्चे की मां को 16 साल के लड़के से हुआ प्यार दरभंगा से भाग कर पहुंची हसनपुर। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! सच्च ही कहा गया है प्यार का बुखार चढ़ता है तो ना उम्र की सीमा होती है ना ही होता है बंधन। नया मामला जिले के हसनपुर से सामने आया है जिसमें चार बच्चे की 35 साल की एक महिला को अपने ही बेटे के मित्र 16 वर्षीय किशोर से प्यार हो गया ।



 प्यार का परवान ऐसा चढ़ा कि वह दरभंगा से भाग कर हसनपुर पहुंच गई । अब दोनों साथ जीने और मरने की कसम खा रहे हैं। हसनपुर थानाक्षेत्र के नकुनी पंचायत के सिवत्तर गांव का मोहम्मद सोनू गुजरात के  एक सूत मिल में दो सालों से काम करता है। जहां उसके साथ काम करने वाले  उसके एक  दोस्त की मां से वह अक्सर फोन पर बातचीत करता था।


 धीरे-धीरे दोनों की वीडियो कॉल पर बातचीत होने लगी। इस दौरान अब वह मित्र की मां नहीं किशोर की प्रेमिका बन चुकी थी दोनों प्यार भरी बातें भी करने लगे थे ।  महिला की उम्र 40 वर्ष है जबकि लड़के  की उम्र मात्र 16 वर्ष। 


महिला का नाम रुबैदा खातून, पति अनवर साह है, रुबेदा  चार बच्चे हैं। जिसमें तीन लड़का और एक लड़की है और वह दरभंगा जिला के महाराजगंज की रहने वाली है। वह अपने ही बेटे के दोस्त मोहम्मद सोनू पिता मोहम्मद मुस्ताक के प्यार में चार बच्चों को छोड़कर सोनू के घर हसनपुर पहुंच गई। 


रूबैदा खातून के बेटे और मोहम्मद सोनू दोनों अहमदाबाद में काम करते थे। यहीं से दोनों की नजदीकी बढ़ी। लड़के के परिवार वालों का आरोप है कि रिश्ते में मां लगने वाली महिला की उम्र करीब 40 साल है। वही उसके बेटे को बहला फुसलाकर प्रेम जाल में फंसा लिया।


 जो कहीं से भी समाज कबूल नहीं करता। अब दोनों साथ जीने मरने की खा रहे हैं कसम,अपने चार बच्चों को छोड़कर दरभंगा से हसनपुर पहुंची महिला का कहना है कि अब वह अपने प्रेमी के साथ ही बचा हुआ जीवन गुजारना चाहती है वह फैमिली प्लानिंग भी कर चुकी है। 


उधर किशोर भी गुजरात से लौट कर हसनपुर पहुंच गया है और 40 वर्षीय महिला के साथ ही रहना चाहता है इन दोनों की समस्या को लेकर गांव में बैठक भी हुई है लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं हैं।

Previous Post Next Post