विवाहिता का संदिग्ध स्थिति में मिला शव, जाँच में जुटी पुलिस। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव से शनिवार 25 मई  की सुबह करीब 9 बजे, एक विवाहिता का शव उसके ही घर से संदिग्ध अवस्था में मिलने के बाद, ईलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना मुसरीघरारी पुलिस को दिया। 




सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुसरीघरारी पुलिस ने  उक्त विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज  मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव निवासी, प्रमोद महतो की 25 वर्षीया पत्नी दीपा कुमारी के रूप में की गई है।


 मृतिका का एक दो वर्ष का बच्चा भी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि, आज सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद मृतिका का पति प्रमोद महतो घर से बाहर निकल गया था। पति के घर से निकलने के कुछ देर बाद ही उक्त महिला ने, फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।


 जिसकी सुचना मृतका के परिजन ने मृतिका के मायके वालों तथा स्थानीय पुलिस को दिया।जहां मृतिका के मायके वालों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उसरीघरारी पुलिस ने विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।


 इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मुसरीघरारी फैजूल अंसारी ने बताया कि, पारिवारिक विवाद में एक महिला की मौत हो गयी। शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है। अभी तक किसी के द्वारा घटना से संबंधित आवेदन थाना को उपलब्ध नहीं कराया गया है। आवेदन मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी!

Previous Post Next Post