किसान हत्या मामले में चार अपराधियों को मुफस्सिल पुलिस ने दबोचा। Samastipur News

      ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 जितवारपुर चौथ के बोतल टोला में 15 मार्च की रात अधेड़ किसान की गोली मारकर हुए हत्या मामले का 7 मई को खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना के मुख्य साजिशकर्ता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, पिस्टल और देसी कट्टा की दो-दो गोलियां व चार खोखा बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हसनपुर के अशोक राय के पुत्र प्रिंस कुमार, जितवारपुर चौथ के स्व. रघुनंदन राय के पुत्र व रिटायर्ड रेलकर्मी रामचंद्र महतो, हसनपुर जितवारपुर के रमेश राय के पुत्र दिलीप राय एवं रामनन्दन राय के पुत्र सुमित कुमार ऊर्फ महाकाल के रूप में हुई है। 



वहीं दिलीप राय व सुमित कुमार ऊर्फ महाकाल के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज किया गया है। वहीं इस घटना में संलिप्त एक अन्य बदमाश अभी फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस के अनुसार घटना पूर्व के विवाद को लेकर हुई थी और इस घटना के लिए बदमाशों से डेढ़ लाख रुपए में सौदा भी हुआ था। पेशगी के तौर पर बदमाशों को पांच-पांच हजार रुपए भी दिया गया था। बाकी का रकम काम होने के बाद देने की बात तय हुई थी। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद मृतक के पुत्र के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस लगातार तकनीकी अनुसंधान व आसूचना संकलन कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस को टॉवर डंपिंग में दो मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ। इसके बाद मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने प्रिंस कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रिंस ने पुलिस को बताया कि रिटायर्ड रेलकर्मी रामचंद्र महतो ने अपने घर के पास सामान्य से अधिक ऊंचा एक ब्रेकर बनवाया था। जिस कारण कई बाइक सवार उससे टकरा कर घायल हो गए थे। इसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था और कुछ लड़कों ने उनके घर पर पथराव करते हुए ब्रेकर तोड़ दिया था। इस दौरान बोतल टोला के स्व. आनंदलाल राय ऊर्फ पुलिस राय के पुत्र हरिश्चन्द्र राय ऊर्फ बतहू ने रामचंद्र महतो को डांट-फटकार लगाया था। इसी बात से खार खाए रामचंद्र महतो ने डेढ़ लाख रुपए में उसकी हत्या का सौदा बदमाशों से किया था और एडवांस के रूप में सभी बदमाशों को पांच-पांच हजार रुपए भी दिया था। इसमें दिलीप राय ने हत्या के लिए हथियार और गोली उपलब्ध कराया था। योजना के तहत बदमाशों ने हरिश्चन्द्र राय ऊर्फ बतहू की रात में घर के बाहर सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं इस घटना में एक अन्य बदमाश भी शामिल था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस के द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Previous Post Next Post