झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र से गुजरने वाली करेह नदी के धोबियाही घाट पर बुधवार दोपहर एक छात्र की डूबकर मौत हो गई ।मृतक छात्र शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के ही धोबियाही वार्ड 11 मोहल्ला के राम सुखीत मंडल का पुत्र सोनू कुमार 15 वर्ष बताया गया है। सोनू गांव के ही हाई स्कूल में नवम वर्ग का छात्र था।
घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शव की तलाश में प्रयास शुरू कर दिया है हालांकि समाचार प्रश्न तक शव बरामद नहीं हो पाया था। घटना के संबंध में बताया गया है कि सोनू अपने अन्य मित्रों के साथ परीक्षा देने के लिए स्कूल गया हुआ था ।
स्कूल से दोपहर 12:30 बजे छुट्टी होने के बाद वह मित्रों के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान गर्मी की वजह से वह रास्ते में धोबियाही घाट पर नदी में स्नान करने लगा ।बताया गया है कि स्नान के दौरान ही वह डूब गया ।
जिसके बाद उसके मित्र भागते हुए गांव पहुंचकर लोगों को सोनू के डूबने की जानकारी दी । जिसके बाद मौके पर पहुंची लोगों ने उसके शव की तलाश शुरू कर दी। लेकिन शव का कुछ पता नहीं चला ।जिसके बाद मामले की जानकारी प्रखंड प्रशासन को दी गई।
फिर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शव बरामदगी के प्रयास में जुट गई है। बताया गया है कि सोनू भाई में अकेला था उसकी एक बहन भी है।
इस घटना की जानकारी के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया है बड़ी संख्या में लोग करेह नदी के तट पर पहुंचकर शव बरामदगी का इंतजार कर रहे हैं।
शिवाजीनगर सीओ वीणा भारती घटनास्थल पर पहुंचकर बचा हुआ राहत कार्य का वह खुद मॉनिटरिंग कर रही है। स्थानीय थाने के पुलिस भी मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में जुटी हुई है।