झुन्नू बाबा
बीते देर संध्या में अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने धड़ दबोचा है! गिरफ्तार अपराधियों में सौरभ कुमार उम्र 22 वर्ष पे० दिलीप चौधरी रामपुर एकशिला चमन पाठक उम्र 22 वर्ष पे० नागेन्द्र पाठक चन्दौली छपरा वार्ड नं0-13 दोनों थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर को एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस एवं एवं विट्टु कुमार उम्र 25 वर्ष पे० महेश राय ग्राम मोहनपुर थाना मुफ्फसिल जिला समस्तीपुर के रूप में किया गया है!बताया जाता है कि उजियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर एकशिला बनरा गाछी में तीनो अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे।
जिसे गुप्त सूचना के आधार पर उजियारपुर थाना के द्वारा बनरा गाछी में छापामारी करने पर दो अपराधकर्मी सौरभ कुमार एवं चमन पाठक को एक देशी कट्टा, तीन कारतूस एवं 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया तथा तीसरा अपराधी बिट्टु कुमार बनरा गाछी से भाग गया था. जिसे वर्तमान समय में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों अपराधकर्मियों को प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।
तीनो अपराधकर्मियों से पूछताछ के दौरान बताया कि अपराध की योजना बनाने एवं समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर अपने विपक्षी की हत्या करने के लिए विट्टु कुमार के द्वारा अपने भूमाफिया साथी संजित कुमार पे० रामविलास राय ग्राम मुक्तापुर थाना मथुरापुर जिला समस्तीपुर के साथ मिलकर सौरभ कुमार एवं चम्मन पाठक व अन्य साथियों के मिलकर हत्या की योजना बनाने तथा सौरभ एवं चम्मन के द्वारा पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र की अपहरण करने की साजिश लोकसभा चुनाव के पश्चात् करने की तैयारी की जा रही थी की बात स्वीकार किया गया है! छापेमारी दल में शामिल मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष उजियारपुर थाना एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे!