फर्स्ट टाइम महिला वोटर ने कहा मेरा पहला वोट देश के नाम। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! जिला के वारिसनगर ब्लॉक क्षेत्र के सतमलपुर पंचायत के  फर्स्ट टाइम वोटर  दिलकश प्रवीण खुशी ने कहा कि मेरा पहला वोट देश के नाम है। हमारे एक वोट में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की क्षमता है स्वेच्छा से अपनी सरकार चुन सकते हैं मतदान अवश्य करना है। अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करूंगी उन्हें मतदान केंद्र पर जाने के लिए भी  जागरूक करेंगे अपना वोट उसी प्रतिनिधि को दूंगी जिस पर विश्वास हो कि वह अपने क्षेत्र और देश के विकास में सहयोगी साबित होगा ! 



साथ ही लोगों को भी देश के विकास के लिए वोट डालने को लेकर जागरूक करूंगी और लोगों को प्रेरित करूंगी की देश के विकास के लिए वोट डालना जरूरी है! वहीं शहर के गाँधी गली निवासी मो0 जावेद की पुत्री एवं फर्स्ट टाइम वोटर इल्मा जावेद ने भी अपना पहला वोट अपने मतदान के लिए किया है! इल्मा जावेद वोट देने के बाद बताया कि मैं फर्स्ट टाइम वोटर बनी हूँ और अपना पहला वोट मैंने देश के विकास के लिए किया है व महिला सशक्तिकरण, महिला की सुरक्षा, बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, एवं मज़बूत लोकतंत्र के लिए मतदान किया है!

Previous Post Next Post