पुत्र का अपहरण व पति की हत्या का धमकी देकर महिला का बनाया अश्लील वीडियो। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! ज़िले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र से पुत्र के अपहरण व पति की हत्या की धमकी देकर महिला का बनाया अश्लील वीडियो और वायरल कर दिए जाने का मामला सामने आया है। वहीं दूसरे प्रदेश में रह रहा पति जब आया तो उसके हत्या का प्रयास किया गया। मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र का है।



 जहां पीड़िता के द्वारा बीते 16 मई को आवेदन देने के बावजूद विभूतिपुर थाना ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद थक-हारकर पीड़िता के द्वारा महिला थाना में समस्तीपुर एसपी ज्ञापित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। 


दिए आवेदन में पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह 32 वर्ष की शादीशुदा महिला है। वहीं उसका पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। गांव के ही एक फोन पर धमकी देते हुए कहा कि वीडियो कॉल पर वह नंगी होकर उससे बात करे, 


नहीं तो उसके पुत्र का अपहरण और दिल्ली में रह रहे उसके मजदूर पति की हत्या कर दी जाएगी। जिसके बाद वह काफी डर गई और पूरी तरह से नंगी होकर उससे वीडियो कॉल पर बात करने लगी। जिसका उस युवक ने वीडियो बना लिया और उससे गलत काम करने का दवाब बनाने लगा।


 गलत काम करने से इनकार करने पर उसने उसकी नग्न वीडियो को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप कर वायरल कर दिया। बीते सात मई की रात वह युवक उसके घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन शोर मचाने के कारण वह भाग गया। 


वहीं घटना की जानकारी मिलने पर उसके पति दिल्ली से आए हुए थे और बीते 11 मई को पांच अपराधी उसके पति को ढूंढने के लिए आए हुए थे। मक्के के खेत में सोकर उसके पति ने अपनी जान बचायी। इस घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत भी हुई थी, लेकिन आरोपियों ने उससे मानने से इनकार कर दिया। जिसके बाद वह थाना में आवेदन दे रही है।

Previous Post Next Post