( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बिक्रमपुर बांदे, समस्तीपुर के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक खेल का शुभारम्भ महाविद्यालय के सचिव मो. तैयब परवेज के द्वारा किया गया ।
सर्वप्रथम महिलाओं के लिए खो-खो तथा उसके बाद रस्साकस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खो-खो प्रतियोगिता में 'विवेकानंद' टीम विजयी हुई जिसकी कप्तान निकिता कुमारी थी। इस खेल में उपविजेता 'टैगोर' टीम रही जिसकी कप्तान सबरीन प्रवीन थी।
लड़कियों के रस्साकस्सी प्रतियोगिता में विजेता टीम 'टैगोर' रही जिसकी कप्तान ब्यूटी रानी थी। इस प्रतियोगिता की उपविजेता टीम 'विवेकानंद' रही जिसकी कप्तान आरती कुमारी थी। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्यवथापक मो. अंजुम असगर, उपाध्यक्ष मो.शौकत सरफराज , प्राचार्य डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह, वरिष्ठ शिक्षक बिनोदा नंद ईश्वर, प्राध्यापकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण तथा सत्र 2022-24 एवं सत्र 2023-25 के सभी प्रशिक्षुगण उपस्थित रहे।