झुन्नू बाबा
समस्तीपुर शहर के बीचों बीच गुजरने वाली बूढ़ी गंडक में एक अधेड़ का उपलाता शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव देखने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने मथुरापुर थाना को इस घटना की जानकारी दिया। जहा सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर भेजा है!
.मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर वार्ड संख्या 32 मोहल्ला के निवासी रामचंद्र दास के 50 वर्षीय पुत्र राजेंद्र दास के रूप मे हुई। मृतक के पुत्र राजू कुमार ने बताया की राजेंद्र दास कारपेंटर का काम कर अपने परिवार को चलाते थे। वह बीते शुक्रवार को रात्रि में अचानक गायब हो गए। तब परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन किया लेकिन राजेंद्र दास नही मिले।
सुबह शव मिलने की सूचना पर पहुंचे लोगों ने उनके पिता के शव का पहचान किया। उधर मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की लोंगो के द्वारा सूचना मिला की बूढ़ी गंडक नदी में एक शव है जिसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। आगे परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी!