( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर! ज़िले के हलई थाना क्षेत्र से सड़क दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दरवाजे पर टहल रहे एक युवक की बाइक की ठोकर लगने से मौत हो गई है।
बताया जाता है कि आज ही उस युवक का होने वाला था फलदान,मृत युवक हलई थाना क्षेत्र के वनबिढा निवासी वीरेंद्र राय का पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना को लेकर मृतक के परिजनों का बताना था कि घर में अभिषेक की फलदान कि तैयारी चल रही थी। अभिषेक अपने दरवाजे पर खड़ा था।
इसी दौरान एक केटीएम बाइक सवार काफी तेजी में आया और दरबाजे पर खड़े अभिषेक को ठोकर मार दिया और फरार हो गया। जिससे उसकी घटनास्थल पड़ी मौत हो गई।मृतक के परिजनों ने बताया कि अभिषेक ही एक मात्र घर मे कमाने वाला था!