अंतरराष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस पर 12 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट ने रक्तदान किया। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर 12 बिहार बटालियन एनसीसी, समस्तीपुर के कैडेटों द्वारा सदर अस्पताल, समस्तीपुर में जागरूकता अभियान दिनांक 08 मई 2024 को चलाया गया। कैडेटों ने इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाई और आम जनता का ध्यान इस बीमारी से पीड़ित रोगियों की समस्याओं की और आकर्षित किया।इसके बाद सदर अस्पताल, समस्तीपुर के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 



इस अवसर पर समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर, यू०आर कॉलेज, रोसड़ा, बीआरबी कॉलेज, समस्तीपुर एवं एएनडी कॉलेज, पटोरी के 18 x SD एवं 02 x SW कैडेटों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर के दौरान कैडेटों को बताया गया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने पर शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नही आती, बल्कि सभी को 56 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदो को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर इस बटालियन के सूबेदार संजीव कुमार सिंह, सूबेदार हरेन्द्र सिंह, हवलदार मुकेश कुमार एवं हवलदार जगदीश चौहान उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post