प्रिंसिपल के पुत्र पर अंधाधुंध फायरिंग, प्रिंसिपल पुत्र की मौत, कपड़ा दुकानदार को भी लगी गोली। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! ज़िले के विभूतिपुर में एक हाई स्कूल के प्रिंसिपल के पुत्र पर अंधाधुंध फायरिंग किया है। जिसमें प्रिंसिपल पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है। इस घटना में एक कपड़ा दुकानदार को भी गोली लग गयी है।



 उसे जख्मी हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकसाहा चौक की बतायी जा रही है। मृत युवक की पहचान बेलसंडी तारा गांव निवासी सीताराम चंद्र सिंह के 27 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गई है।



जबकि जख्मी दुकानदार उसी गांव का कन्हैया कुमार बताया जाता है। जो खोकसाहा चौक पर अयांश स्पोर्ट्स सेन्टर एंड मेन्स वेयर नामक कपड़े के दुकान का संचालक है। घटना को गुरुवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची विभूतिपुर थाना पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है।

Previous Post Next Post