झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर एनएच 28 पर बंगड़ा थाना के समीप, गुरुवार 23 मई की देर शाम करीब 9 बजे हुई भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची बंगड़ा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल युवक को ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया।
जहां तीनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। जहां समस्तीपुर सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने तीनों घायलों में से दो की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया!
इस हादसे में घायल युवकों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी बैजनाथ पासवान के 27 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार, वैशाली जिला के बलीगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव निवासी योगेंद्र पासवान के 24 वर्षिय पुत्र रोहित कुमार,
तथा मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के ही चकहबीब गांव निवासी रघुनाथ पासवान के 25 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में की गई है।इस भीषण सड़क हादसे के बाद सभी घायलों के परिजनों में कोहराम मच गया है!