झुन्नू बाबा
समस्तीपुर! जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा विद्युत कोषांग,विद्युत आपूर्ति प्रमंडल समस्तीपुर,रोसड़ा,दलसिंहसराय की बैठक, बढ़ते हुए भीषण गर्मी को देखते हुए, समाहरणालय सभागार में की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी कार्यपालक अभियंता,विद्युत आपूर्ति को निर्देश दिया गया की क्षेत्र विशेष में विद्युत आपूर्ति में कटौती करने,
आपूर्ति बंद करने से पहले निश्चित रूप से मीडिया के माध्यम से उपभोक्ताओं को सूचित करें ताकि वे पर्याप्त मात्रा में जल का संग्रहण पूर्व से कर लें। विद्युत आपूर्ति में ब्रेक डाउन नही हो ,इसका समुचित उपाय करें। लोड शेडिंग के समस्या से निजात के लिए हमेशा सचेत रहें एवम मुख्यालय पटना के संपर्क में रहें।
अपने विद्युत के मांग के बारे में उन्हें अवगत कराते रहें। बताते चलें की की इस जिले में विद्युत आपूर्ति के लिए तीन कार्यपालक अभियंता समस्तीपुर, रोसरा और दलसिंहसराय पदस्थापित हैं।
जिला पदाधिकारी के द्वारा इन्हे डिवीजन वार एवम ड्यूरेशन वाइज विद्युत आपूर्ति का आंकड़ा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया की अप्रैल 2024 में जिले में कुल 71 ट्रांसफार्मर बदले गए हैं। शहरी क्षेत्रों में खराब हुए ट्रांसफार्मर को 24 घंटे एवम ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घंटों के अंदर बदला गया है।
समीक्षा के दौरान कम विद्युत कनेक्शन देने के कारण तीनों कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति पर जिला पदाधिकारी नाराज हुए। विद्युत से हुए मृत्यु के मामले में मुवावाजा भुगतान से संबंधित लंबित मामलों एवम विद्युत के नीलाम पत्र वाद की भी समीक्षा की गई।
दलसिंहसराय में विद्युत के कुल 275 नीलाम पत्र के वाद दायर किए गए हैं। रोसरा में 97 नीलाम पत्र वाद में से एक का भी निस्पादन नही हुआ है। स्मॉर्ट मीटर लगाने एवम जर्जर तार बदलने जा भी निर्देश दिया गया। दलसिंहसराय में 5500 के विरुद्ध 1300 स्मार्ट मीटर एवम रोसेरा में 825 के विरुद्ध 292 स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं।