( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! आसाम राज्य का सेटेलाइट क्षेत्रीय चैनल आसाम टॉक्स ने अपना 9वां स्थापना दिवस समारोह मनाया। आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महान समाजसेवी राजु सहनी आमंत्रित थे। आयोजित इस समारोह की शुरुआत में समाजसेवी राजू सहनी को आसाम टॉक्स चैनल के पदाधिकारियों ने आसामी परंपरा के अनुसार स्वागत किया तथा प्रशस्ति पत्र भी दिया। इस चैनल के सफलता पूर्वक 09 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लोक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया था!
स्थापना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ चैनल के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर आसाम टॉक्स के के पदाधिकारी ने बताया कि अब इस चैनल को प्रादेशिक चैनल का दर्जा मिल गया है।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। मौके पर समाजसेवी राजू सहनी सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग व चैनल के पदाधिकारी मौजूद रहे। बतादें की समस्तीपुर ज़िले के छोटे से गाँव मे जन्मे राजू साहनी ने अपने कार्यों कि बदौलत समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए असम में किया ज़िले का नाम रौशन !
पिछले कुछ दिनों पहले ही असम राज्य के गुवाहाटी महानगर के चांदमारी स्थित पूर्व गुवाहाटी बिहू सम्मेलन के द्वारा गुवाहाटी की सांसद कुईन ओझा के साथ महान समाजसेवियों में आने वाले कुछ गणमान्य लोगों को असामिस परंपरा के अनुसार सम्मानित किया गया जहाँ हजारों लोग मौजूद थे, इसी कड़ी में समस्तीपुर ज़िले के उजियारपुर प्रखंड कमला गांव निवासी एवं सौरव इंडस्ट्री के संस्थापक सह महान समाजवादी विचारधारा के पुरोधा गरीबों के मसीहा
हरदिल अज़ीज़ राजू साहनी को सांसद कुईन ओझा के द्वारा सम्मानित करना ज़िले के लिए गौरव का क्षण है, राजू साहनी ने ज़िले का नाम असम में रौशन किया है! ये सम्मान मिलने से समस्तीपुर जिलेवासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं!
राजू साहनी ने बचपन मे एक सपना देखा था कि गाँव मे एक फैक्टरी खोलकर यहाँ के बेरोजगार युवकों को रोजगार दूंगा वो सपना अब साकार हो रहा है !
इस सपने को साकार करने में मेरे माता पिता का अहम किरदार है, उनके ही आशीर्वाद से मेरा सपना साकार हो रहा है। आज मैंने अपने गाँव मे युवाओं को रोजगार देने के लिए मैंने फेवर ब्लॉक निर्माण को लेकर समस्तीपुर जिले के उजियारपुर के कमला गाँव मे एक फैक्ट्री का निर्माण कर अपने सपने को
साकार करने के लिए स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने भी भरपूर सहयोग करते हुए मेरे प्रतिष्ठान सौरव इंडस्ट्री का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह फैक्ट्री राजू सहनी खोले हैं मैं उनको हृदय से धन्यवाद देता हूं और उन्होंने यह फैक्ट्री
खोलकर स्थानीय बेरोजगार को रोजगार देने का काम किया है।
राजू सहनी समाज के गरीब लोगों
को सहायता करते रहते हैं छठ पूजा हो या बेटी की शादी, वैसे निसहाय लोगों को सहायता करते रहते हैं। वहीं सौरभ इन्डस्ट्रीज के मालिक राजू सहनी ने कहा कि मैंने बचपन में ही सोचा था कि हम बड़ा होंगे तो फैक्ट्री खोलेंगे
और अपने ग्रामीणों को प्रदेश नहीं
जानें देंगे उसी फैक्ट्री में काम देंगे,जाएगे। उन्होंने बताया कि एक ही फैक्ट्री में भवन निर्माण संबंधी सभी सामान एक छत के नीचे उपलब्ध होगा ! बताते चले कि राजू साहनी एक छोटे से परिवार से कम आयु में ही रोजगार के लिए अपने गाँव से परदेस काम करने के लिए निकल गए थे! क्योंकि मैं प्रदेश में रह कर काम किया हूं मैं जानता हूं कि प्रदेश में कितनी कठिनाई होती है।
उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री में फ्लोरिंग, वॉल, रेलवे में प्रयोग होने वाले कई उपकरण इस फैक्ट्री में बनायेसे हजारो किलोमीटर दूर असम जाकर रोजगार के लिए कड़ी मेहनत कर असम राज्य में अपनी एक अलग पहचान विकसित किया और वहां के लोगों के दिलों में अपनी मेहनत व मधुर व्यवहार से एक अलग पहचान बनाते हुए राज कर रहें है जिसका फल उन्हें वहाँ के कई आयोजन में सम्मानित किया जाने लगा !
हाल के दिनों में उन्हें गुवाहाटी साहनी कांवरिया में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें एक्सीलेंट सम्मान अवार्ड 2024 से नवाजा गया! उन्होंने गुवाहाटी में भी फेवर ब्लॉक निर्माण का फैक्ट्री की स्थापना कर सैकड़ों बिहारी युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान कर एक कृतिमान स्थापित किया है!
इसके साथ ही उन्होंने गरीब गुरबों की बेटियों की शादी में अपने स्तर से दिल खोलकर मदद पहुंचाने का काम भी किया इसके साथ गरीबों के बच्चों की
पढ़ाई में भी मदद करते रहते हैं।
राजू साहनी समाज सेवा में अपनी
एक अलग पहचान बनाई है! उन्होंने इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अपने गाँव कमला में फैक्ट्री निर्माण कर एक युवाओं को रोजगार देने के लिए एक नई पहल कर लोगों में चर्चा का विषय
बन गए हैं, जिसको देखे उनकी प्रशंसा करते नजर आते है!