झुन्नू बाबा
• दुकान के एक कर्मी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
समस्तीपुर ! नगर थाना क्षेत्र के मूलचंद रोड स्थित एक आयुर्वेदिक दुकान में चोरों के द्वारा पांच लाख रुपए की चोरी किए जाने का मामला सामने आया है।
घटना को लेकर नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 25 निवासी दुकानदार सज्जन कुमार झुनझुनवाला के पुत्र ऋषव झुनझुनवाला ने नगर थाना में आवेदन देकर उनके दुकान में काम करने वाले लोगों को चोरी की घटना के लिए आरोपित किया है। आवेदन में उन्होंने स्पष्ट रूप से अपने दुकान के स्टाफ को नामजद किया है।
उन्होंने कहा है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वार्ड 19 जितवारपुर निवासी उमेश राय के पुत्र सहवाग कुमार ऊर्फ छोटू, पूसा थाना क्षेत्र के पूसा रोड वार्ड 13 निवासी जवाहर साह के पुत्र सुनील कुमार, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा निवासी रामवृक्ष राय के पुत्र दीपक कुमार एवं वार्ड 19 जितवारपुर निजामत के प्रिंस कुमार के द्वारा मिलकर उनके दुकान की डुप्लीकेट चाभी बनवाकर 25-26 मई रात 12 से एक बजे के बीच दुकान का ताला खोलकर दुकान के अंदर बैग में रखा हुआ लगभग पांच लाख रुपए चोरी कर लिया गया है।
उन्होंने उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं मामले की सूचना के बाद पुलिस दुकान के एक कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई थी। वहीं इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।
दुकान के स्टाफ सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दुकान के स्टाफ के निशानदेही पर चोरी का चार लाख रुपए व अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के चार घंटे बाद ही नगर थाना की पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है!