झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िले के धरमपुर निवासी डॉ सैयद सफदर इमाम के पुत्र सैयद शैम इमाम ने सीबीएससी बोर्ड एग्जाम में 95% नंबर लाकर बना स्कूल टॉपर,किया स्कूल और अपने परिवार का नाम रौशन किया है!शैम ने बताया कि मेरी इस कामयाबी के असली हकदार मेरे माता पिता है! उन्होंने बताया कि मैं आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहता हूँ,
स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीबों की सेवा करना मेरा मुख्य लक्ष्य है, उन्होंने आगे बताया कि मेरा सेलेक्शन पटना के रहमानी 30 में हो चुका है!शैम की कामयाबी पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है,
मौके पर युवा समाजसेवी रजीउल इस्लाम रिज्जु,सिराज अहमद खान,एखलाकुर रहमान शादाब, मो0 इमाम रिज़वी,महफ़ूज़र रहमान हीरा,परवेज़ अहमद जरगर, पप्पू खान,झुन्नू बाबा,के अलावा सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक मो0 आरिफ सह निदेशक सहमीना आरिफ समेत सभी शिक्षक शिक्षिका ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दिया है!