झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! गुवाहाटी महानगर के चांदमारी स्थित पुर्व गुवाहाटी बिहु सम्मेलन के द्वारा गुवाहाटी के सांसद श्रीमती कुइन ओझा के साथ महान समाजसेवीयों में आने वाले कुछ गणमान्य लोगो को असामिस परंपरा के अनुसार सम्मानित किया गया
जहां हजारों लोग उपस्थित रहे!इसी कड़ी में समस्तीपुर ज़िले के उजियारपुर प्रखंड के कमला गाँव निवासी सौरव इंडस्ट्री के संस्थापक सह महान समाजवादी विचारधारा के पुरोधा गरीबों के मसीहा हरदिल अज़ीज़ राजू सहनी को सांसद कुईन ओझा के द्वारा सम्मानित करना ज़िले के लिए गौरव की बात है! राजू साहनी ने समस्तीपुर ज़िले का नाम असम में रौशन किया है! इस सम्मान से ज़िले वासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं !
Tags:
Samastipur News