पीड़ित विवाहिता विभूतिपुर थाना के बाद पहुंची महिला थाना
( विनय भूषण )
समस्तीपुर ! विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से एक किशोरी को कतिपय युवक द्वारा भगाकर जबरन शादी रचाने और फिर दहेज प्रताड़ना का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर पीड़िता ने महिला थाना समस्तीपुर में घटना को लेकर एक लिखित शिकायत की है। कहा है कि वह विगत 25 फरवरी को अपने घर से दुकान जा रही थी। तभी युवक मनीष उसके मुंह पर गमछा बांधकर जान मारने की धमकी देते हुए अज्ञात बाइक पर बैठा लिया। उसे शाहपुर चौक लाया और वहां से करनाल लेकर चला गया। करनाल में युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर शादी रचा ली और पत्नी बनाकर रखा। विगत 10 अप्रैल को करनाल से दलसिंह सराय रेलवे स्टेशन पर उसे छोड़ दिया। कहा कि वह अपने पिता से दो लाख रुपए और एक बाइक मांगकर देगी तब उसे अपने साथ रखेगा या घर पर रखेगा। पीड़िता ने कहा है कि उक्त बातें सुनकर वह सीधे आरोपित के घर गई तो घरवालों ने उसे रखने से साफ इन्कार कर दिया और मारपीट करते हुए जान मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़िता ने कहा है
कि दो माह तक उसके साथ जानवर की तरह शारीरिक और मानसिक बर्ताव किया गया है। वह संगीन घटना की धमकी से आतंकित व प्राण भय के चलते उचित कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं दूसरी तरफ पीड़िता की मां ने दावा किया है कि अपनी पुत्री को अगवा कर लिए जाने को लेकर विगत 5 मार्च को विभूतिपुर थाने में एक लिखित शिकायत की थी। उसने कहा था कि उसकी पुत्री को डीएलएड में फार्म भरवाने के बहाने युवक बहला-फुसला कर ले गया था। जब, उसकी पुत्री अपने घर नहीं लौटी तो घरवालों ने अपने स्तर से उसकी काफी खोजबीन की। विगत 3 मार्च को इंटरनेट मीडिया पर युवक के साथ शादी-शुदा तस्वीर वायरल हुई। इसके बाद किशोरी की मां ने विभूतिपुर थाने में तीन लोगों के खिलाफ एक शिकायत प्राप्त करवाई। जिसकी रिसीविंग कॉपी भी उसके पास है। आवेदन पर पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करने से परहेज करना मुनासिब समझा। किशोरी के घरवाले भी थाना पुलिस और कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाने में असमर्थता देख घर बैठ गए। इधर, पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने पूर्व में किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त कराने संबंधी बातों से इन्कार किया है। बताया कि प्रेम-प्रसंग में शादी रचाने व पीड़िता के बालिग होने की बातें बताई गई है। उसे शिकायत लेकर महिला थाने भेजा गया है।