ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत। Samastipur News, Train se Yuwak Ke Maut

झुन्नू बाबा 

हेडफोन लगाकर पार कर रहा था रेलवे ट्रैक

समस्तीपुर-रोसड़ा रेलखंड के भगवानपुर देसूआ-अंगारघाट स्टेशन के बीच राजेश्वर ढाला के पास ट्रेन की चपेट में आने से गुरुवार दोपहर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक की पहचान अंगार घाट थाना क्षेत्र के डढिया असाधर वार्ड नं 5 मोहल्ला के राम उदगार शाह का बेटा मंजय कुमार शाह (22) वर्ष बताया गया है। परिजनों ने बताया कि मंजय दोपहर में रेलवे ट्रैक की ओर शौच करने गया था। 




वह हेडफोन लगाए हुए था। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान रोसड़ा की ओर से समस्तीपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। डॉक्टर के  द्वारा मृत प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए। परिवार के लोगों ने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं, शव अपनी इच्छा से लेकर जा रहे हैं। पोस्टमार्टम नहीं करायेंगें!  नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल प्रशासन के द्वारा घटना की जानकारी दी गई थी। पुलिस की टीम को जब तक भेजा गया परिवार के लोग शव लेकर चले गए थे। बताया गया है की ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है।


Previous Post Next Post