झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! उत्पाद विभाग एवं मद्य निषेध इकाई पटना के द्वारा एक तेल टैंकर को ज़िले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर चौक के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया।बताया जाता है कि समस्तीपुर एवं मद्द निषेध इकाई पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि ज़िले में विदेशी शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है!
तत्पश्चात उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर पटोरी उत्पाद निरीक्षक राहुल कुमार सदर थाना के कुमार गौरव, प्रशांत कुमार को शामिल कर ज़िले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर चौक के निकट एक तेल टैंकर बीआर 09एच,4221 की ओर बड़े तभी टैंकर में सवार शराब कारोबारी टैंकर छोड़कर फरार हो गया! जब उत्पाद विभाग की टीम ने टैंकर की तलाशी ली तो उसमें 5 कार्टून विदेशी शराब पाया गया! उत्पाद विभाग की टीम ने टैंकर को जब्त कर उजियारपुर पुलिस को सौंप दिया है !