झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! माह फरवरी 2024 में उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिए मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत कमल कुमार बवेजा, मुख्य टिकट निरीक्षक टीसी दस्ता दरभंगा तथा राजेश प्रसाद यादव , सीनियर सेक्सन इंजीनियर (सिगनल) सीतामढ़ी को मैन ऑफ़ द मंथ के रूप में चुना गया|
विदित हो कि प्रतिमाह मंडल में कार्यरत कर्मचारियों के बीच से वैसे कर्मचारियों जिन्होनें अपने नियमित कार्य के अतिरिक्त अपने विशेष प्रयासों से रेलहित में सुरक्षा, संरक्षा, समयपालन, रेल राजस्व अर्जन आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य संपादित करते हैं उन्हें मैन आफ द मंथ के रूप में चुना जाता है तथा उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें प्रशिस्त पत्र तथा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाता है। इसी कड़ी में फरवरी 2024 में उपरोक्त दोनों कर्मचारियों का चयन किया गया। मंगलवार को विनय श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर ने उपरोक्त कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों को बधाई दी तथा हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उनके द्वारा किया गया उत्कृष्ट कार्य अन्य कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर चंद्रशेखर प्रसाद, सीनियर डीसीएम, राहुल देव, सीनियर डीएसटीई के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।