झुन्नू बाबा
समस्तीपुरः जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सहुरी गांव में स्थित एक पेट्रोल पंप से अज्ञात तीन बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर चार लाख रुपए लूट लिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम पंप कर्मी दिन भर की बिक्री का मिलान कर रहा था. तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन अज्ञात अपराधी पेट्रोल लेने के बहाने पहुंचा. काउंटर में बैठे कर्मी में से एक पेट्रोल देने के लिए अंदर से निकला इसी बीच एक अपराधी अंदर प्रवेश कर अंदर में रुपए गिन रहे कर्मी को अपने कब्जे में ले लिया.
अन्य दो अपराधी भी अन्य कर्मियों को पिस्तौल के बल पर कब्जे में लेकर जान से मरने की चेतावनी दी जिससे सहमे कर्मियों से पिस्तौल से लैश होकर बदमाश पम्प के कार्यालय में सभी अंदर घुस गया. पिस्तोल के बट्टा से प्रहार कर रूपयो से भरा बैग लूट कर फरार हो गये. अपराधियों के जाते ही कर्मियों ने घटना की सूचना पेट्रोल पंप संचालक को दी संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच के तहकीकात में जुट गई. मामले में थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया की पंप संचालक ने अपने फर्द बयान में 4 लाख लूटे जाने की जानकारी दी है. हालाकि अभी तक आवेदन नही दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में तत्परता से जुटी है!