झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 में समस्तीपुर सुरक्षित सीट से कांग्रेस के टिकट पर सन्नी हजारी की इंट्री ने चुनावी ग्रहण लगा दिया है. बिहार सरकार के ही दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी इसके साथ ही दाव पर लग गयी है. अब देखना है कि ऊंट किस करवट बैठता है. यह सब कुछ 13 मई को चौथे चरण में होने वाले मतदान के साथ ही तय हो जायेगा. फिलहाल पूरे
संसदीय क्षेत्र में मौसम के तेवर गर्म होने के साथ-साथ राजनीतिक सरगर्मी भी परवान चढने लगी है. लोगों का कहना है कि सत्ता पक्ष के दोनों मंत्री अपने-अपने आत्मजों के लिए निश्चित ही जोर-आजमाइश करेंगे. ऐसे में एक मंत्री सत्ता पक्ष के कोपभाजन का शिकार भी हो सकते हैं. चुनावी रणनीतियों पर करीब नजर रखने वाले राजनीतिक सूझबूझ वाले ऐसा मान रहे हैं. वैसे एनडीए गठबंधन से शांभवी चौधरी लोजपा रामविलास के टिकट पर चुनावी दंगल में उतरने के बाद अंक
गणित बैठाने वाले राजनीतिक पंडितों का भी गणित सन्नी के आने से असंतुलित होने लगा है. इन दोनों गठबंधनों की ओर से उतारे गये प्रत्याशियों के साथ ही समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के आम मतदाताओं के साथ-साथ दलीय कार्यकर्ताओं के होठ
भी सिल गये हैं. हालांकि दलीय प्रतिबद्धता भी कहीं न कहीं से
डांवाडोल होता दिख रहा है! जानकारों का मानना है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने जदयू को काफी नुकसान पहुंचाया था, जदयू के पुराने कार्यकर्ताओं ने भी इस बार बदला लेने का मन बना लिया है! कार्यकर्ता ये भी बता रहें है कि 2025 के विधानसभा चुनाव चिराग पासवान फिर से अकेले चुनाव लड़कर नीतीश कुमार के साथ खेला कर सकते हैं! ऐसे में जदयू के कार्यकर्ताओं का लाभ सीधा सन्नी हज़ारी को मिलता दिख रहा है !