एसडीओ सदर की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर रेल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित। Samastipur News,

 झुन्नू बाबा


समस्तीपुर !अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर  दिलीप कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल प्रशासन , एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ सदर 2 विजय महतो,बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष एवम रेल प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया! 



जिसमे अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को क्षेत्र में गस्ती बढ़ाने, भेद्य क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने, स्वीप कार्यक्रम आयोजित करने आदि का निर्देश दिया गया। सभी थानाध्यक्ष को असुरक्षा कारण पर पर आवश्यक कारवाई करने,चेकपोस्ट को सक्रिय रखने, सघन जांच अभियान चलाने आदि का निर्देश दिया गया।



 मद्य निषेध थानाध्यक्ष को शराब विनष्टीकरण पर जोर देने,देशी शराब के भट्ठे की पहचान एवं  आवश्यक कारवाई करने, शराब विक्रेता को चिन्हित कर कारवाई करने का निर्देश दिया गया। रेल आरपीएफ/जीआरपी को ट्रेनों के द्वारा की जा रही अवैध रकम,शराब आदि की सप्लाई पर विशेष ध्यान देने साथ ही FST/SST टीम के साथ समन्वय स्थापित कर सहयोग करने की अपील की गई।

Previous Post Next Post