तेज रफ्तार ट्रक ने मारी महिला को ठोकर मौके पर हुए दर्दनाक मौत। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर सलखन्नी में सुबह-सुबह चाय पीने जा रही 40 वर्षीय महिला की तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ठोकर महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं ग्रामीणों ने एच एस 88 सड़क मार्ग को जाम कर दिया वही ग्रामीणों का कहना है कि सुबह करीब 6:30 बजे के आसपास महिला अपने घर से बरस करते हुए सड़क किनारे से चाय की दुकान पर जा रही थी उतना में ही तेज रफ्तार पीछे से आ रही ट्रक ने महिला को कुचलते हुए फरार हो गया ग्रामीणों का कहना है कि मुख्तियारपुर सलखन्नी में सड़क दुर्घटना एक आम बात हो गई है कारण है कि मोर हो या स्कूल हो कहीं पर भी ब्रेकर की सुविधा नहीं दी गई है 



जिसके कारण आए दिन मुख्तियारपुर सलखन्नी में सड़क दुर्घटना होती रहती है वही इस घटना की जानकारी दलसिंहसराय थाना को दी गई थी लेकिन 2 घंटे बाद घटनास्थल पर दलसिंहसराय थाना की टीम नही पहुंची हमेशा की तरह दलसिंहसराय थाना की पुलिस किसी भी घटना में समय पर नहीं पहुंच पाती है जब तक सड़क जाम ना किया जाए तब तक दलसिंहसराय थाना की पुलिस घटनास्थल पर नहीं आती है और अगर आती भी है तो कई घंटों लेट जब की मुख्तियारपुर सलखन्नी से दलसिंहसराय थाना की दूरी लम सम 3 से 4 किलोमीटर है वहीं मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृत महिला की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर सलकन्नी वार्ड नंबर 4 निवासी राम आशीष मलिक की पत्नी सुकून देवी है वहीं दलसिंह सराय थाना से पहुंचे पुलिस दरोगा रणजीत सिंह दरोगा अनिल राम पुलिस बल के साथ पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मुख्य सड़क मार्ग को खाली करा कर यातायात चालू किया !

Previous Post Next Post