RJD Candidates List: राजद ने 22 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, लालू ने अपनी दो बेटियों को दिया टिकट

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा हाई है। मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल ने 22 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया। राजद ने एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। बताया गया लालू यादव की स्वीकृति के बाद प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए। लिस्ट में लालू की बेटी मीसा भारती का नाम भी शामिल है।



बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के पूर्व राष्ट्रीय जनता दल ने 22 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं। राष्ट्रीय जनता दल द्वारा उम्मीदवारों की जारी सूची में अधिकांश नाम उन नेताओं के हैं जिन्हें पार्टी ने पूर्व में ही चुनाव सिंबल दे दिया है।


क्षेत्रवाद उम्मीदवार तय करने के क्रम में राजद ने जातीय समीकरण को साधने का भरसक प्रयास किया है। सूची में दो अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के साथ ही यादव, कुशवाहा के साथ ही पिछड़ा और अतिपिछड़ा सबको साथ लेकर चलने के प्रयास किए गए हैं।


मंगलवार को जारी सूची में सिवान संसदीय क्षेत्र से किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है। इस सीट के लिए पूर्व से कई नामों की चर्चा रही है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सहमति से उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं।



Previous Post Next Post