झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! अपराधियों ने वैनी थाना क्षेत्र के वैनी में ससुराल गए एक नेत्र चिकित्सक से 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगते हुए उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे आनन-फानन में लोगों के द्वारा इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल नेत्र चिकित्सक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रविरामपुर निवासी दिनेश कुमार पांडे के पुत्र अमृत राज (35 वर्ष) के रूप में हुई है।
बताया गया कि वह समस्तीपुर शहर के काशीपुर में रहकर अपना क्लीनिक चलाते हैं। सोमवार को वह अपने ससुराल गए हुए थे। जहां शाम को वह अपने ससुराल के बाहर सड़क पर टहल रहे थे। इसी दौरान हथियार से लैस होकर आए दिन की संख्या में अपराधियों ने उनसे 15 लाख रुपए रंगदारी की मांग की और अनाकानी करने पर उनके पैर में गोली मार दिया। जिससे डॉ अमृत राज गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त एसआई पवन कुमार यादव ने बताया कि घायल का इलाज कराया जा रहा है। अभी 15 लाख रुपए रंगदारी मांगने को लेकर गोली मारने की बात बताई जा रही है।