राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने ईद की बधाई दी। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर :देशभर में आज ईद का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है.इस मीठी ईद के मौके पर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने समस्तीपुर जिलेवासियों को ईद की बधाई दी है.श्री ठाकुर ने कहा कि ईद का पर्व सभी को शांतिपूर्ण जीवन जीने और समाज की समृद्धि के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करता है.रमजान के पावन महीने में 30 दिनों तक रोजा रखने के बाद मनाए जाने वाले इस ईद पर्व से एकता, सद्भाव और भाईचारे की भावना का संचार होता है. 



खुशियां बांटने का यह त्योहार क्षमा और दान करने की प्रेरणा भी देता है. मैं इस पवित्र अवसर पर अमन चैन की कामना करता हूँ.सांसद रामनाथ ठाकुर ईद के मौके में चकअसरफ,भेरोखरा,फाजिलपुर,बघौनी,मुर्गिया चक,ताजपुर,बाघी,चकब्दुलगनी धरमपुर न्यू कॉलोनी गुदरी बाजार आदि जगहों पर जा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर बनारसी ठाकुर,जगनारायण शर्मा,जहाँगीर आलम सहित अन्य उपस्थित थे.

Previous Post Next Post